Barabanki News: श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बने पशुशाला पर गरजा बुलडोजर, ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:26 PM (IST)

Barabanki News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर 01 सितंबर को निजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। शनिवार को अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय के अंदर एक हिस्से को ध्वस्त करने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। विवाद के बीच, रविवार को लखनऊ में होने वाला भाजपा का "एक राष्ट्र एक चुनाव" छात्र नेतृत्व सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है।

सरकारी ज़मीन पर कथित अवैध अतिक्रमणों के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्रवाई के तहत शनिवार को बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बुलडोज़र तैनात किए गए। विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पशुशाला को ढहाने की कार्रवाई दोपहर लगभग 3:30 बजे शुरू हुई। नवाबगंज तहसील, राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों सहित प्रशासनिक दल दो बुलडोज़रों के साथ दिन में ही घटनास्थल पर पहुँच गए। अभियान शुरू होते ही पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रशासनिक टीम की निगरानी में हुई इस कार्रवाई से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान ने इस बाबत शिकायत की थी जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने जांच कर रिपोर्ट दी। जांच में कब्जे की पुष्टि होने पर तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था। बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज हुआ था। इसके बाद एबीवीपी ने जोरदार तरीके से यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static