बुर्का पहने महिलाओं को लखनऊ मेट्रो में प्रवेश से रोका, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 09:06 AM (IST)

लखनऊ: एक ही परिवार की 5 मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्का हटाने से इंकार करने पर उन्हें लखनऊ मेट्रो में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मंगलवार को मवाइया स्टेशन पर मेट्रो की सेवा लेने पहुंचीं इन महिलाओं को इस बात से कोई ऐतराज नहीं था कि महिला सुरक्षाकर्मी उनकी तलाशी लें, लेकिन महिलाओं की जांच के लिए वहां कोई महिला सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थी। इस स्थिति में पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मेट्रो में जाने से रोक दिया।

परिवार ने बाद में किराए के रुपए वापस करने के लिए अधिकारियों से बात की और मेट्रो से जाने की अपनी योजना को त्याग दिया। परिवार के मुखिया माज अहमद ने इसकी शिकायत लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से की है। एल.एम.आर.सी. की जन संपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने कहा कि शिकायत दर्ज की जा चुकी है और आरोपों की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static