कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा: मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 10:32 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार देर रात एक सवारी से भरी बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 4  मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 31 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ़्तार बस आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल है। घयलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सभी घयलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सभी घायलों को हाटा सीएचसी ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 31 मजदूरों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है। रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static