CAA विभाजनकारी और एक समुदाय के खिलाफ: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:50 AM (IST)

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर बड़ा हमला बोला और कहा कि हाल ही में लाया गया नागरिकता संशोधन कानून विभाजनकारी है और इससे लगता है कि यह एक समुदाय के खिलाफ लाया गया है। मायावती का आज 64वां जन्मदिन है। वो यहां संवाददाताओं से बात कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। जिस तरह से कांग्रेस की सरकारों ने काम किया अब उसी राह पर केंद्र की भाजपा सरकार चल रही है। भाजपा तो कांग्रेस से दो कदम आगे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है और देश में तनाव और भय का माहौल है।

मायावती ने कहा कि यहां से जो मुसलमान पाकिस्तान गए हैं, वे भी जुल्म और ज्यादती के शिकार हैं, उन्हें भी यहां लाना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध को ही नागरिकता देने के लिये यह कानून बनाया है इससे लगता है कि केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static