चंदौली में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया पौधारोपण, कहा- आदिवासी लोग भी आज मोदी और योगी के साथ चलना चाहते हैं
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 03:00 PM (IST)

Chandauli News (अशोक कुमार): उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है। जिसके तहत विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की गई। वहीं चंदौली जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नौगढ़ तहसील के नक्सल प्रभावित नौगढ़ वन रेंज के अर्रा जंगल में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की।
\
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बरगद, जामुन और पीपल का पेड़ लगाया
इस दौरान मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बरगद जामुन और पीपल का पेड़ लगाया। वहीं, चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने भी पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनवासी लोग भी शामिल हुए। घने जंगल के बीच हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन से पहले ही इंद्रदेव मेहरबान हुए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
'आदिवासी लोग भी आज मोदी और योगी जी के साथ चलना चाहते हैं'
बारिश के बीच मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अब कहां नक्सल है, अब सब कुछ बदल चुका है। नौगढ़ में रहने वाले हमारे आदिवासी बनवासी यहां के सम्मानित लोग आज विकास के साथ चलना चाहते हैं। मोदी और योगी जी के साथ चलना चाहते हैं। अपने जीवन को बदलना चाहते हैं। यह सब कुछ बदल चुका है। जहां भी विकास की गंगा बह रही है।