कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बीच सड़क पर रोका काफिला, सुनी पीड़ित की फरियाद

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 12:23 PM (IST)

 वाराणसीः नेता को जनता चुनती है ताकि उनकी समस्याओं की सही तरीके से सुनवाई हो सके और नेता विकास कार्य को समुचित तरीके से आगे चला सकें। आज के समय में बढ़ती राजनीतिक लालच ने नेताओं को इन सब से बिल्कुल दूर कर दिया है। लेकिन राजनीति में जनता का विश्वास तब बढ़ जाता है जब नेता सबकुछ छोड़कर जनता का जनता से जनता के लिए वाक्य को सार्थक करते हैं। इसी वाक्य को सार्थक किया है कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जो कि बीच सड़क पर अपना काफिला रोक कर पीड़ित की फरियाद सुनी।

बताते चलें कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जो अन्य मंत्रियों के लिए भी एक सीख है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सर्किट हाउस में मंत्री मौजूद थे। उनका काफिला जब यहां से निकल रहा था तो एक फरियादी ने अपनी समस्या कहने के लिए काफिला को रोकने का इशारा किया। मंत्री जी ने यह देख लिया मंत्री ने अपना काफिला तत्काल रोक दिया और गाड़ी से उतर कर पीड़ित परिवार की समस्या सुनी। मंत्री जी के इस तरह से समस्या सुनने पर पीड़ित परिवार के लोग संतुष्ट हैं। मंत्री ने उन्हें उचित आश्वासन भी दिया है।

मिर्जा मुराद के रहने वाले राकेश सेठ को ज़मीनी विवाद के कारण उन्हीं के पटीदार देवेश सेठ ने उनसे मार पीट किया जिसे लेकर मिर्जा मुराद थाने में एफ़आईआर भी दर्ज कराई गई है। थाने से सही ढंग से न्याय ना मिलने की वजह से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाने के लिए सर्किट हाउस में मंत्री अनिल राजभर से मिलने पहुंचे। तब तक उनका काफिला  सर्किट हाउस से बाहर निकल चुका था। पीड़ित के रोकने पर मंत्री जी ने काफिला तत्काल रोक पीड़ित की फरियाद सुनी और आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static