9 दिसंबर से पटरी पर फिर से दौड़ेगी कोरोना काल में बंद हुई कलकत्ता-आगरा एक्सप्रेस
12/5/2020 8:59:14 AM

फरूर्खाबादः कोरोना काल में बन्द हुयी सुपरफास्ट साप्ताहिक कलकत्ता-आगरा एक्सप्रेस ट्रेन अब आगामी नौ दिसम्बर से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलना शुरू हो जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सामान्य रूप से बन्द हुई ट्रेनों में से रेलवे बोर्ड के निर्देशन पर स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू की गईं।
पूर्वोत्तर रेलवे के फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन होकर चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक कलकत्ता-आगरा के मध्य चलने वाली 12319/12320 एक्सप्रेस ट्रेन को अब रेलयात्रियों के लाभार्थ 02319/02320 स्पेशल ट्रेन के रूप में आगामी 9/10 दिसम्बर 2020 से चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 02319 कलकत्ता से रवाना होकर फरूर्खाबाद तड़के 05:17 बजे आयेगी और 05:22 बजे आगरा के लिये रवाना हो जायेगी। इसी क्रम में आगरा से कलकत्ता जाने वाली 02320 ट्रेन फरूर्खाबाद में रात्रि 22:05 बजे आयेगी और 22:10 बजे कानपुर के लिये रवाना हो जायेगी।