लोकसभा चुनाव 2019: शाहजहांपुर में इस अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:31 AM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन किया। संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन सोमवार को घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुआ और नामांकन करने लिए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ, लेकिन कलेक्ट्रेट के पहले ही उनकी बारात को पुलिस ने रोक लिया।

PunjabKesariपुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दूल्हे के रुप में आए प्रत्याशी को घोड़ी से उतार दिया। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गया और नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि वैद्यराज किशन पिछले विधानसभा चुनाव में अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने आया था। इसके पहले वह भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन करा चुका हैं। वह कई बार चुनाव किस्मत आजमा चुका हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static