VIDEO: हरदोई में दिल्ली जैसी घटना आई सामने, सड़क पर साइकिल सवार छात्र को घसीटते हुए ले गई कार

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 03:02 PM (IST)

हरदोई: देश की राजधानी दिल्ली में कंझावला केस की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि...यूपी में एक ऐसी ही घटना सामने आ गई...जहां तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मारने के बाद, करीब 200 मीटर दूर तक घसीटता रहा...इस घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने कार सवार को रोकने की कोशिश कोशिश की मगर, कार सवार तेजी से कार को भगाता चला गया...आखिरकार गुस्साए लोगों ने कुछ दूर तक पीछा कर कार सवार को रोक ही लिया...और फिर पब्लिक का सारा गुस्सा कार और उसमें सवार चालक पर निकल पड़ा...लोगों ने सबसे पहले कार में फंसे युवक को बचाया और फिर कार सवार की जमकर पिटाई कर दी...इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है...पहले आप से सीसीटीवी फुटेज देखिए।

दरअसल, ये पूरी घटना हरदोई जिले से सामने आई है...जहां कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे पास कोचिंग जा रहे छात्र की टक्कर वैगनआर कार से हो गई...इस हादसे के दौरान छात्र कार में ही फंस गया...छात्र आवाज देता रहा लेकिन कार चालक 200 मीटर दूर तक छात्र को खींचता ले गया...बाजार में खड़ी भीड़ ने किसी तरह कार को रुकवाया और छात्र को कार से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अब उसका इलाज चल रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ पब्लिक की पिटाई के बाद आरोपी कार चालक पुलिस की गिरफ्त में है...कार को भी सीज कर लिया गया है...सीओ विकास जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। दिल्ली में हुए हादसे के बाद भी लोग बेखौफ होकर सड़कों पर कार चला रहे हैं...इस हादसे में गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों की वजह से छात्र की जान बच गई...अगर, लोग नहीं होते तो शायद ही छात्र आज जिंदा होता...बहरहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static