होली मनाने से पहले उठी अर्थी: सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से घुसी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

बदायूँ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में बदायूं-मेरठ मार्ग पर बुधवार दोपहर होली मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों की कार ने खराब होने के कारण रास्ते में खड़ी रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित मुजरिया के समीप खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार टिप्लू (50) तथा बलवीर (35) समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य अज्ञात घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग हजरत पुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले थे और होली का त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static