कार हुई बेकाबू: स्कूल जा रहे छह साल के छात्र को कुचला, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:26 PM (IST)

बलिया: जिले में भीमपुरा क्षेत्र के हनुमान चट्टी में बुधवार सुबह स्कूल जा रहे छह वर्षीय छात्र को बेकाबू कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर नगरा-मझवारा मार्ग पर स्कूल जा रहे ओम विश्वकर्मा को एक अनियंत्रित कार कुचलकर बिजली के खम्भे से जा टकरायी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे वाराणसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ओम के पिता शैलेष विश्वकर्मा उसे मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने गये थे।

उनके मुताबिक, उन्होंने बेटे को मोटरसाइकिल से उतारकर उसे स्कूल जाने को कहा था तभी भीमपुरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गयी और ओम को कुचलते हुए एक खम्बे से जा टकरायी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाषा सं सलीम नोमान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static