चेकिंग के दौरान नहीं रोकी गाड़ी, बोनट पर लटका कर होमगार्ड को कुचलने की कोशिश, पांच किमी तक दौड़ाई कार

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:26 AM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर चेकिंग के दौरान यातायात प्रबंधन में लगे होमगार्ड को कुछ दबंगों ने कार से कुचलने की कोशिश की है। तभी जान बचाने के लिए होमगार्ड कार के बोनट पर चढ़ गया और पांच किलोमीटर तक कार को घुमाने लगा। गनीमत रही कि होमगार्ड नीचे नहीं गिरा और उनकी जान बच गई। 

वन-वे में घुसने की कोशिश कर रहा था कार सवार 
बता दें कि होमगार्ड अजीत कुमार सिंह (37) शहर के ही निवासी है। वह यातायात पुलिस में ड्यूटी कर रहे हैं। शनिवार रात को उनकी ड्यूटी चौपुला पुल के नीचे वन-वे प्रभावी कराने में टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ थी। इस दौरान वह चेकिंग कर रहे थे। तभी वन-वे में घुसने की कोशिश कर रही एक सफेद रंग की कार को उन्होंने रोकने की कोशिश की। कार चालक ने कार नहीं रोकी और उसकी रफ्तार और बढ़ा दी। वह कार को इतनी तेजी से होमगार्ड की और लेकर आया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। 

जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ा होमगार्ड 
कार की रफ्तार तेज होती देखकर होमगार्ड जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया। चालक ने फिर भी कार नहीं रोकी। होमगार्ड ने बोनट को कसकर पकड़ लिया। चालक पांच किलोमीटर तक कार को घुमाने लगा। इस दौरान रफ्तार कम हुई तो होमगार्ड ने कूद कर अपनी जान बचा ली।

कार की तलाश कर रही पुलिस 
बताया जा रहा है कि चालक कार लेकर चौपुला पुल से बदायूं रोड पर भागा। यह देख टीएसआई गजेंद्र सिंह अपनी कार से उसका पीछा करने लगे। बदायूं रोड पर नेकपुर चीनी मिल के पास गजेंद्र ने अपनी कार आगे लगा दी। तभी चालक ने उनकी गाड़ी को साइड मार दी और आगे निकल गया। वायरलेस पर दी गई सूचना के बाद पुलिस ने आगे बैरियर लगा दिए। ये देखकर चालक ने कार को चौपुला पुल की ओर मोड़ लिया। वहां से कार मिशन कंपाउंड की ओर लेकर चला गया। फिलहाल, पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और कार और कार चालक की तलाश की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static