छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब ढाई लाख रुपये सालाना इनकम वाले छात्रों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें नया नियम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना  का लाभ देने वाले वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने देने वाली है। दरअसल, प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना में लाभ लेने के लिए आयसीमा बढ़ाने का फैसला लिया है। सामान्य, पिछड़े व अल्पसंख्यक छात्रों के लिए परिवार की सालाना आय सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये सालाना किए जाने पर सहमति बनाई है।

आप को बता दें कि  छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना का लाभ हर साल 50 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलता है। प्रदेश सरकार गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ ही शुल्क भरपाई की सुविधा देती है। सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी व मान्यता प्राप्त सभी निजी संस्थानों के लिए यह योजना लागू है। अभी एससी-एसटी छात्रों के लिए सालाना आयसीमा 2.5 लाख रुपये है। शेष सभी वर्गों के लिए यह आय सीमा दो लाख सालाना है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि छात्रवृत्ति के नियमों में एकरूपता लाने का फैसला किया गया है। इसलिए सभी वर्गों के लिए आयसीमा एकसमान की जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्रियों की कई बैठकें हो चुकी हैं। जो प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, उन्हें जल्दी ही सीएम के सामने रखा जाएगा, ताकि अंतिम निर्णय हो सके।हालाकि सरकार के इस फैसले से कई लाख छात्रों को फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static