अब आजम खान पर लगा भैंस चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 05:23 PM (IST)

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली में आसिफ अली और जाकिर अली की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, नवाब रजा अली खां ने सराय गेट मोहल्ला घोसियान यतीमखाने में गरीबों को रहने के लिए वक्फ दी थी। यहां प्रार्थी अपने परिवार के साथ कई सालों से रह रहा था। 15 अक्टूबर, 2016 को सुबह तत्कालीन सीओ आले हसन, इस्लाम ठेकेदार, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र, फसाहत शानू, वीरेंद्र गोयल और 25 से 30 अज्ञात उनके घर में घुस आए और कहने लगे यहां से निकल जाओ। इस जगह आजम खान का स्कूल बनना है। जब हमने कहा कि जगह की किराएदारी की रसीदें और आवंटन के कागज हमारे पास हैं तो वे धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने हमें घर से बाहर निकाल दिया और बुलडोजर चलावा दिया। घर में 25 हजार रुपये, कुछ कीमती सामान थे, जो इन्होंने लूट लिए। यही नहीं उसकी भैंस भी खोल ले गए।

बता दें कि, धारा 504, 506, 427, 395, 448, 452, 323, 304 के तहत दर्ज एफआईआर में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ सिटी आलेहसन सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 40 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static