Meerut News: ब्रिटेन निवासी महिला की न्याय की गुहार पर मेरठ के कारोबारी पर मुकदमा दर्ज, भुगतान के बावजूद भेजा घटिया फर्नीचर

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 04:58 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): एक जमाना था जब भारतीय लोगों को न्याय के लिए अंग्रेजों के आगे न्याय की गुहार लगानी पड़ती थी। वो अंग्रेज़ जिन्होंने लंबे समय तक भारत पर राज किया लेकिन अब दौर बदलने के बाद भारत आजाद हो चुका है और भारतीय लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। बल्कि अब माहौल बदल चुका है इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिल रही है जहां ब्रिटेन की रहने वाली महिला ने मेरठ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली नीला वाघजी ने मेरठ पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की है। महिला ने शिकायत की है कि उन्होंने मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित श्रवण हैंडीक्राफ्ट के मालिक आशीष गुप्ता से 29000 पाउंड का फर्नीचर 2021 में बुक किया था। उन्हें आशीष गुप्ता के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था कि जल्द ही उनके द्वारा ऑर्डर किया गया फर्नीचर उनके पास पहुंच जाएगा लेकिन 2021 के बाद कोरोना वायरस दुनियाभर को चपेट में ले लिया और इसी का बहाना बनाकर हैंडीक्राफ्ट मालिक आशीष गुप्ता उनसे सामान बाद में भेजने की बात कहने लगा। कुछ वक्त बाद नीला के द्वारा हैंडीक्राफ्ट मालिक से दोबारा सामान भेजने के लिए कहा गया तो वो बात को घुमाने लगा और उसके बाद बार-बार नीला को उनका आर्डर पहुंचाने के लिए तारीख देने लगे और नीला के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी आशीष गुप्ता से बार बार तकादा किए जाने पर अप्रैल 2022 तक का समय मांगा था कि वो नीला के द्वारा किया गया आर्डर पूरा कर सकें।
PunjabKesari
लंबे समय के बाद जब नीला को उनके द्वारा किया गया आर्डर पहुंचाया गया। उसके बाद मिलाने को सामान की इंस्पेक्शन कराया गया जिसमें सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं निकली और नीला ने इसकी शिकायत हैंडीक्राफ्ट मालिक से की और कहा कि जो सामान ठीक है उसे वो रख लेंगीं और बाकी खराब सामान हैंडीक्राफ्ट कारोबारी आशीष गुप्ता को वापस कर दिया जाएगा। जिस पर आशीष गुप्ता ने नीला से सामान वापस लेने को मना कर दिया। नीला के द्वारा किए गए इस आर्डर को यूनाइटेड किंगडम के बकिंघम में होने वाली फर्नीचर प्रदर्शनी में लगाया जाना था जिसे वो लगा नहीं पाई और उनके बार-बार शिकायत करने पर भी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी आशीष ने उनकी बात नहीं मानी और अंत में नीला वाघजी ने इसकी शिकायत मेरठ पुलिस से की।
PunjabKesari
विदेश से मिली शिकायत पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेरठ पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static