जेल में अब्बास अंसारी को पत्नी से मिलाने का मामला, दोनों जेल अफसरों के खिलाफ 850 पन्नों की चार्जशीट दर्ज
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के जेल में पत्नी से अवैध मुलाकात का मामले नया अपडेट सामने आया है। बांदा जेल के पूर्व अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। कोर्ट ने 8 मई को सुनवाई की अगली तारीख की तय की है। दोनों जेल अफसरों को अवैध मुलाकात का आरोपी बताया गया है।
चित्रकूट जेल में बंद विधायक पति अब्बास अंसारी से स्पेशल मिलने की एवज में पत्नी निखत बानो ने जेल अधीक्षक अशोक सागर को 15 लाख रुपए की कार गिफ्ट की थी। 1 साल से अधीक्षक ने अपने सेलरी अकाउंट से 1 रुपया भी नहीं निकाला। उसका सारा खर्च निखत चलाती थी। जेलर, वार्डन से लेकर पूरे स्टाफ को पैसे और गिफ्ट दिए जाते थे। पुलिस ने 850 पेज की चार्जशीट में ये सब बातें कही हैं। अशोक सागर ने रिश्वत से मकान बनवाया और कार भी खरीदी।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि जेल में बंद में विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत अंसारी के साथ डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में पहुंचकर पकड़ा था, जबकि उसकी जेल में इंट्री नहीं थी। इस दौरान जेल से विदेशी मुद्रा और मोबाद भी बरामद किये गए थे। अधिकारियों ने जेल के पास से चालक समेत एक वाहन को भी कब्जे में लिया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और दो जेलरों समेत पांच वार्डन को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।