मुश्किल में घिरे इकबाल अंसारी, वर्तिका सिंह की याचिका पर दर्ज होगा केस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:47 PM (IST)

अयोध्याः अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के साथ हुए विवाद के बाद बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, वर्तिका सिंह की याचिका पर कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

वर्तिका ने धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें अंसारी पर देशद्रोह और कई अन्य मामलों में केस दर्ज करने की मांग की गई थी। अंसारी ने वर्तिका पर कथित हाथापाई का आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने वर्तिका को कस्टडी में लेकर 4 घंटे बिठाए रखा और लखनऊ भेजा था। वर्तिका की वकील संगीता सिंह ने कहा कि अंसारी ने फर्जी आरोप में केस दर्ज कर उनको उत्पीड़ित किया। वर्तिका की याचिका स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 3 दिन के अंदर अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि इकबाल अंसारी ने शूटर वर्तिका पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मेरे निवास पर एक महिला, पुरुष आए और रामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद का मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाने लगे। उन्होंने कहा कि जो मुकदमा चल रहा है उसको हटा लो। हम शूटर वर्तिका हैं। इस बीच महिला ने उनसे हाथापाई करने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर अंसारी के सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव करके रामजन्मभूमि थाने को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static