भ्रष्टाचार, हथियारों की तस्करी को लेकर लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में पड़े CBI के छापे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के नए मामलों के सिलसिले में 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार सीबीआई ने 30 नये मामले दर्ज किए हैं। लखनऊ, कानुपर तथा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं बिहार में अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जिन मामलों में छापेमारी की जा रही है, उनका ब्योरा यह अभियान पूरा होने तक गुप्त रखा जा रहा है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static