चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI फिर लौटी खाली हाथ, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 04:57 PM (IST)

बांदा: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन मामले में सीबीआई को आज भी खाली हाथ लौटना पड़ा। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है। जेई रामभवन के रिमांड के लिए सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बाल यौन शोषण मामले में जेई रामभवन को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर उसे 18 नवंबर को बांदा की पॉक्सो अधिनियम की विशेष अदालत में पेश किया था। इस समय जेई 30 नवंबर की अवधि तक न्यायिक हिरासत में है। पॉक्सो अदालत में विशेष लोक अभियोजक रामसुफल सिंह ने कहा कि बंदी के कोरोना संक्रमित पाया गाया है।  सीबीआई उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही रिमाड़ पर ले जायगी। फिलहाल आरोपी की रिपोर्ट कोरोपा पाजिटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static