आय से अधिक संपत्ति मामला: CBI ने SC से कहा-मुलायम, अखिलेश के खिलाफ 2013 में ही बंद हो गई थी जांच

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 03:08 PM (IST)

लखनऊ\नई दिल्ली: सीबीआई ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सीबीआई से कहा कि मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा संपत्ति के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से दायर ताजा याचिका पर वह 4 सप्ताह में जवाब दे।

यादव ने गुरुवार को न्यायालय में आरोप लगाया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनके और उनके परिवार के खिलाफ एक पुराने मामले को फिर से उठाकर लोकसभा चुनावों में उनकी छवि खराब करना चाहते हैं। यादव ने 25 मार्च को उनके खिलाफ जारी नोटिस के जवाब में यह कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static