Basti News: यूपी पुलिस की जीप का कटा चालान, अब भरना होगा 5 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 05:00 PM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। अभी तक आपने आम लोगों का चालान कटते हुए देखा होगा, लेकिन यहां  एक युवक की शिकायत पर पुलिस की ही जीप का पांच हजार का चालान काटा गया है। युवक ने ट्विटर पर डीजीपी से पुलिस की गाड़ी में हाईसिक्योरिटी प्लेट न लगने की शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आते ही दारोगा जी की सरकार गाड़ी का चालान काट दिया गया। 

आपने जीवन में यह आपने एक बार यह कहावत जरुर सुना होगा कि  'शेर को सवा शेर मिल ही जाता है', यह कहावत बस्ती में सच हो गया। दरअसल, बस्ती जिले में इस समय ट्रैफिक पुलिस के द्वारा धड़ाधड़ चालान काटा जा रहा है। चालान काटना और ट्रैफिक रूल्स का पालन कराना पुलिस का धर्म भी है, लेकिन कम से कम जिस नियम का पालन करने की पुलिस शिक्षा देती है, उसका पुलिस खुद कितना पालन करती है इसको एक ट्विटर यूजर युवक ने आईना दिखाया है। असल में एक दरोगा जी अपनी सरकारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी टि्वटर यूजर्स सौरभ तिवारी की नजर उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर पड़ी। जिसका फोटो खींचकर उन्होंने टि्वटर हैंडल पर डीजीपी, एडीजी और बस्ती पुलिस को टैग करते हुए शिकायत कर दी।

युवक ने ट्विटर पर लिखा, पुलिस आम जनता का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगने की वजह से उनका चालान काटती है, वही पुलिस खुद ट्रैफिक रूल्स का सरेआम उल्लंघन कर कर रही है। सौरभ तिवारी ने बस्ती पुलिस की गाड़ी संख्या यूपी 51 G 0137 का फोटो शेयर की और कहा कि बस्ती पुलिस खुद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रयोग नहीं कर रही है।  फिर क्या था इस शिकायत को डीजीपी ऑफिस ने संज्ञान लिया और बस्ती पुलिस को आदेश किया गया की तत्काल गाड़ी का रूल और नियम के हिसाब से चालान काटे। 

आदेश मिलते ही बस्ती पुलिस एक्शन लेते हुए अपनी ही सरकारी गाड़ी का चालान काटते हुए 5000 की रसीद काट दी। चालान काटने के बाद ट्विटर यूजर सौरभ तिवारी को बस्ती पुलिस ने टैग करते हुए चालान की कार्रवाई की जानकारी भी साझा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static