I.N.D.I.A गठबंधन में टूट के आसार! रामगोपाल यादव बोले- राहुल गांधी हमारे नेता नहीं

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:49 PM (IST)

लखनऊ: अक्टूबर में हरियाणा और नवंबर में महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में के नेतुत्व कर रहे राहुल गांधी को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब इंडिया गठबंधन में फूट पड़ सकती है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल ने राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता नहीं है। न ही मैं उन्हें इंडिया गठबंधन का नेता मानता हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में कही पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कांग्रेस की हिमाचल में सरकार रही है लेकिन वहां पर लोकसभा चुनाव में चार सीटें थी वहां पर हार गई, जिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है वहां पर लोकसभा में अच्छी जीत नहीं पाई, अगर इनका प्रदर्शन अच्छा होता तो आज मोदी प्रधानमंत्री नहीं होती।

I.N.D.I.A गठबंधन के नेतुत्व परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता नहीं हैं। मैं उन्हें इंडिया गठबंधन का नेता नहीं मानता हूं, हो सकता है कि नेतुत्व को हटाया जाए लेकिन हम इस मामले में नहीं पड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई साधु संत बनकर नहीं आता है। सब पद चाहते है। लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि बिना गठबंधन के भाजपा को हराया नहीं जा सकता है।

गौरतलब है कि यूपी उपचुनाव में ही दोनों के बीच कड़वाहट देखने को मिली भले ही खुलकर किसी भी दल की ओर से कुछ नहीं बोला गया। वहीं अब संभल मुद्दे पर सपा को कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल भी रास नहीं आया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल जाने की कोशिश सपा को रास नहीं आई। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस संसद में संभल मुद्दे को उठा नहीं रही और राहुल गांधी संभल जा रहे हैं। टीएमसी और सपा के साथ ही इंडिया गठबंधन के कुछ और साथी भी कांग्रेस का बिना नाम लिए सवाल उठा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static