Chandauli: DDU जंक्शन के मुख्य भवन में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 12:07 PM (IST)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से हाल में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑफिस में रखे कई मशीन और केबल जल गए।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 8:00 बजे के करीब पं दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के वेटिंग हाल के ऊपर बने सिग्नल और टेलिकॉम कंट्रोल में लगी आग। आग का धुंआ धीरे-धीरे सारे वेटिंग हॉल में भर गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 40 मिनट से अधिक का समय लगा।
ये भी पढ़ें....
- सपा नेता आजम खां पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, UP और MP में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
- गर्भवती बहू पर डोली ससुर की नियत, किया दुराचार... पति ने कहा- 'अब तुम मेरी मां हो'
बता दें कि आग लगने से सिग्नल और टेलीकॉम कंट्रोल रूम में पड़ा सारा समान जल कर राख हो गया। गनीमत रही की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।