Chandauli News: Station के पास टेंपो में मिली नवजात बच्ची, नवजात को मां ने छोड़ा तो किन्नर ने अपनाया
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:00 PM (IST)

Chandauli News: मां अपने कोख में अपने बच्चे को 9 महीनों तक संभालती है….इसीलिए मां को भगवान माना जाता है… लेकिन उत्तर प्रदेश के चंदौली से मां की ममता को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है...जहां एक औरत ने अपने ही नवजात शिशु को टेम्पो में छोड़कर फरार हो गई...कोई निर्दयी मां अपने नवजात बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है...बच्चे को कपड़े में लपेटकर मिठाई के थैले में रख निर्दयी मां उसे खाली टेंपो में छोड़ कर चली गई....मां की ममता को कलंकित करने वाली ये घटना क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बनी हुई है...
मां की ममता शर्मसार होने के बाद अब इस बच्चे को अब एक किन्नर ने सहारा दिया है...बता दें कि ममता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला चंदौली का है...टेम्पो चालक राजू सोनकर ने बताया कि स्टेशन पर सवारी को उतारकर वह अपने टेम्पो को छोड़कर चाय पीने के लिए गया था...जब वह पांच मिनट बाद वापस लौटा तो उसके टेम्पो की सीट पर एक मिठाई का थैला रखा हुआ था...जब सीट के पास जाकर देखा तो थैले में हलचल हो रही थी....जब थैले को खोल कर देखा तो जितेंद्र के होश उड़ गए, क्योंकि बैग में एक नवजात शिशु था...
टेंपो में बच्चा मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई…आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए…इस दौरान स्टेशन पर ही घूम रही किन्नर जया खान भी वहां पहुंची…मौके पर पहुंचकर जया ने नवजात को गोद में ले लिया और उसी टेंपो में बैठ कर कोतवाली आ गई….मुगलसराय कोतवाली में किन्नर के गोद में नवजात चैन की नींद सो रहा था…नवजात को क्या मालूम की जिसकी गोद में वह सो रहा है यह उसकी मां नहीं है. उसके सगे मां-बाप तो उसे झोले में रख छोड़कर चले गए हैं….वहीं, जोया ने नवजात को अपनाने की बात कही है. उसका कहना है कि जो भी इस बच्चे के मां-बाप है वो अच्छे लोग नहीं है… फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद नवजात को बाल शिशु गृह भेजने का फैसला लिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है….बच्चे को सी डब्लू सी के सामने पेश किया जाएगा….जिसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी...