जल्द हो सकता है चंदौली का नया नाम दीनदयाल नगर

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः पिछले साल इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चंदौली जिले का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल नगर रखने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार ने इस बारे में चंदौली जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है जिस पर अनुकूल प्रतिक्रिया सामने आयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली में जल्द ही नये मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने जायेंगे जहां वह चंदौली जिले के नाम परिवर्तन का एलान कर सकते हैं। इससे पहले चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था जिनकी 11 फरवरी 1968 को संदिग्ध परिस्थितियों में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के यार्ड में मृत्यु हो गयी थी।

वर्ष 1997 में तत्कालीन मायावती सरकार के कार्यकाल में चंदौली जिला अस्तित्व में आया था। इससे पहले यह वाराणसी जिले का हिस्सा हुआ करता था। चंदौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पत्रकारों को बताया कि जिला प्रशासन ने चंदौली का नाम बदलने की अनुशंसा कर दी है। अब सरकार को तय करना है कि कब उसे जिले का नाम परिवर्तन करना है। यह उसके अधिकार क्षेत्र का मामला है।

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static