चंदौली: बेड पर सो रहे पति पर पत्नी ने फेंका खौलता तेल, 2 बार पहले भी कर चुकी है जानलेवा हमला

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 01:48 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर खौलता तेल फेंक दिया। घायल युवक को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई है। वहीं, युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव का है। यहां बीते रविवार को महेंद्र सिंह के बेटे मंजीत सिंह (34) की शादी 1 साल पहले गाजीपुर के सेवराई गांव में हुई थी। युवक के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को बहू ने चिप्स छानने के लिए तेल मंगवाया। इस पर मैंने दुकान से तेल लाकर दे दिया। चिप्स छानने से पहले बहू ने तेल को कड़ाही में डालकर गर्म किया फिर मौका देखकर उसने बेड पर सो रहे मंजीत के ऊपर तेल डाल दिया। युवक के पिता ने बताया कि गर्म तेल से मंजीत का चेहरा और शरीर जल गया। गंभीर रूप से झुलसे मंजीत को हमने जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बहू 2 बार उसके बेटे की जान लेने की कोशिश कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static