‘2027 में भाजपा की विदाई तय’, अयोध्या में गरजे चंद्रशेखर आजाद , पिछड़ों को 50% टिकट देने का किया वादा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:08 AM (IST)

Ayodhya News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि शोषण और अत्याचार झेल रही जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले चुकी है। अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने युवाओं से अपील की कि वे अगले 17-18 महीनों तक पूरी तरह सक्रिय रहें और गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।
पिछड़े वर्ग को 50% टिकट का वादा
जनसभा में चंद्रशेखर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को देगी। उन्होंने कहा, "यह केवल घोषणा नहीं, मेरा संकल्प है कि पिछड़े वर्ग की राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा।"
भाजपा पर तीखा प्रहार
रावण ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने गरीब, वंचित, और पिछड़े वर्गों का केवल शोषण किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर अपना प्रतिनिधित्व स्वयं चुने।
युवाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
रावण ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, हर मोर्चे पर पार्टी की नीतियों को लेकर उतरें और जनजागरण अभियान चलाएं। युवाओं, अब सोना बंद करो, संघर्ष करो” काा आवाह्न किया।