UP के नकल माफिया पर शिकंजा! PET परीक्षा में अभ्यर्थियों के नाम पर देता था एग्जाम, 20-20 हजार में तय हुआ था सौदा, बहन की शादी के लिए पैसों की थी जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:22 PM (IST)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 'पीईटी' (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) में अलग—अलग अभ्यर्थियों के नाम पर हरदोई और शाहजहांपुर में परीक्षा देने वाले बिहार निवासी एक ‘सॉल्वर' (प्रश्नपत्र हल करने वाले) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिहार के नवादा जिले के रहने वाले विवेक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह आज शहर के ही एक केंद्र पर एक व्यक्ति के स्थान पर पीईटी की परीक्षा दे रहा था। 

पीईटी परीक्षा पास कराने की गारंटी 
एसपी के अनुसार, मंडल पर संदेह होने पर कॉलेज प्रशासन ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। द्विवेदी के मुताबिक, ‘‘मंडल ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है। वह स्नातक है। उसकी बहन की शादी इसी साल होने वाली है, जिसके लिए उसे धन की जरूरत थी। उसने आजमगढ़ निवासी श्याम कृष्ण से ‘सॉल्वर' बनकर उसके स्थान पर पीईटी परीक्षा देने की पेशकश करते हुए उसे परीक्षा पास कराने की गारंटी ली थी। 

20-20 हजार में तय हुआ सौदा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बात पक्की होने पर श्याम कृष्ण ने परीक्षा का फॉर्म भरते समय अपनी फोटो की जगह मंडल की तस्वीर लगा दी। उन्होंने बताया कि इस बीच श्याम ने उसे नीतीश कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया। द्विवेदी के अनुसार, ‘‘मंडल ने उससे भी उसके स्थान पर परीक्षा देने का सौदा कर लिया। दोनों ही सौदे 20—20 हजार रुपये पर तय हुए। शनिवार को मंडल श्याम कृष्ण की जगह हरदोई में परीक्षा में शामिल हुआ। उसके बाद वह नीतीश के स्थान पर शाहजहांपुर के परीक्षा केंद्र पर भी रविवार को परीक्षा में शामिल हुआ।'' 

‘सॉल्वर' गिरोह के सदस्यों की तलाश में बिहार-आजमगढ़ भेजी गई पुलिस टीम 
द्विवेदी ने बताया कि दोनों जगह बायोमेट्रिक (अंगूठे की छाप) एक ही होने पर शक हुआ और परीक्षा समाप्त होने पर कॉलेज प्रशासन ने आरोपी विवेक मंडल को पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया। आरोपी से हुई पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ‘सॉल्वर' गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में बिहार तथा आजमगढ़ (उप्र) के लिए रवाना की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static