चंद्रशेखर आजाद को लेकर योगी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- ''दलालों को नहीं मिलती सुरक्षा''
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 05:17 PM (IST)

अलीगढ़: भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार को हुए जानलेवा हमला मामले के बाद उनके समर्थक योगी सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की बात कर रहे हैं। वहीं इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री (दर्जा प्राप्त) रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को दलाल बताया है।
मंत्री ने कहा कि मायावती ने उसे कई बार कह चुकी हैं कि वह दलाल है। चंद्रशेखर ने सुरक्षा प्राप्त करने के लिए अपने ऊपर हमला कराया है। उन्होंने आजाद के बयान पर कहा कि कितनी बार वह विधायक बने, कितनी बार सांसद बने आखिर सरकार क्या सुरक्षा देगी। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर ने साजिश के तहत अपने ऊपर हमला कराया है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख ने कहा कि मैंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है कि अन्यथा प्रदेश में हालत खराब हो सकते। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा करेगा वह सीधे ऊपर ही जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग नेता कभी नहीं बन सकते है। ये सिर्फ दलाली करके अपना पेट पालते है। ये समाज का भला नहीं कर सकता है। प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि योगी सरकार सभी का भला चाहती है।
ये भी पढ़ें:- चंद्रशेखर आजाद पर हमला मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए 4 संदिग्ध, गिरफ्तारी न होने से समर्थक नाराज
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार को हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। वहीं आजाद पर हुए हमले के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से उनके समर्थकों में खासा रोष है।