UP बोर्ड 2019 के टाइम टेबल में फेरबदल, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 02:38 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में मामूली फेरबदल किया गया है जिसके तहत 21 फरवरी को होने वाली इंटरमीडियेट की गणित विषय की परीक्षा अब 25 फरवरी को होगी जबकि 25 फरवरी को होने वाले नागरिक शास्त्र का पेपर 21 फरवरी को कराया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल से परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए और अधिक समय मिलेगा। इससे पहले जो टाइमटेबल बना था, उसमें इन छात्र-छात्राओं को दो दिन में तीन पेपर देना था। इंटर के छात्रों को 21 फरवरी को सुबह की पाली में कंप्यूटर, दोपहर में गणित और 22 फरवरी को दोपहर की पाली में भौतिक शास्त्र का पेपर देना पड़ रहा था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static