UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं का 89.55% जबकि 12वीं का 82.60% परिणाम रहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 04:32 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में सीतापुर के शुभम तो 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप कर जिले का रोशन किया है।
PunjabKesari
टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थी
हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत जबकि इंटर में 82.60 छात्र पास हुए। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है। उतीर्ण होने वाले छात्र और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है।
PunjabKesari
अन्य स्थानों पर सीतापुर ने जमाया कब्जा
बता दें कि हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप टेन सूची में सीतापुर का जलवा रहा। केवल दूसरे स्थान को छोड़कर अन्य एक से 10वें स्थान तक सीतापुर के विद्यार्थियों ने अपना कब्जा जमाया है। प्रार्ची निगम 591 अंकों के साथ प्रदेश में टॉपर बनी। नव्या सिंह 98 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वैष्णवी 97.83 फीसद के साथ चौथे नंबर पर रहीं। अंशिका वर्मा और सोनम पाठक 586 के साथ पांचवें नंबर पर रहीं। वर्तिका सोनी और मांशी पोरवाल 585 के साथ छठे नंबर, अंशी मौर्या, कुलसुमा जहां और गौरी सिंह 584 के साथ सातवें नंबर पर रहीं।

इसी के साथ अग्रमय मौर्या, लकी राज, रिया वर्मा, हर्षित वर्मा, संजय, शिखा वर्मा 583 अंकों के साथ आठवें नंबर पर रहीं। 582 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हेमंत वर्मा, मंजू वर्मा, गोल्डी वर्मा रहे। 10वें नंबर पर अर्पणा गुप्ता, अभिषेक कुमार, लवलेश कुमार, सगुन पटेल, नंदनी कुमारी ने 581 अंक अर्जित किए।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static