गंभीर महिला को बेड तक नहीं मिला, जिला अस्पताल में फर्श पर लिटाकर हो रहा इलाज..Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:45 PM (IST)

बाराबंकी (अर्जुन सिंह ): जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गंभीर हालत में भर्ती कराई गई एक महिला को बेड तक नसीब नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल के बेड पर भर्ती करने की बजाय फर्श पर लिटाकर इलाज किया। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि महिला को पेट दर्द और सांस लेने में परेशानी थी जिसके चलते उसे अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के रूप में उसे ग्लूकोज और ऑक्सीजन लगाया लेकिन बेड उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए उसे फर्श पर ही लिटा दिया। जब परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई और बेड की मांग की तो डॉक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया कि अस्पताल में सभी बेड फुल हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
महिला नफीस बानो ने बताया कि जब उसे भर्ती किया गया तो उम्मीद थी कि उसे ठीक से इलाज मिलेगा, लेकिन जब फर्श पर लिटाकर इलाज किया गया तो उसकी हालत और बिगड़ गई। उसने यह भी कहा कि जब उसके भाई अस्पताल पहुंचे और सही से इलाज करने की मांग की तो डॉक्टरों ने कहा कि यहां इलाज संभव नहीं है और रेफर कर दिया गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।