किसान ने रिश्वत लेते लेखपाल का बनाया Video...वायरल होने के बाद DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 02:43 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लेखपाल किसान से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। घूस देते हुए किसान ने चुपके से उस लेखपाल का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी (DM) मधुसूदन हुल्गी ने तुरंत एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

किसान ने कागज में लपेटकर लेखपाल को सौंपे पैसे 
जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर तहसील के भेलखा गांव तैनात लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। लेखपाल पर एक किसान से धारा 80 के तहत रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर घूस लेने का आरोप है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित किसान अपनी जेब से पैसे निकालकर कागज में लपेटकर लेखपाल को सौंप रहा है।

देखें वीडियो...

 

 

मोबाइल से बनाया वीडियो
किसान ने रिश्वतखोरी का एक वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाया। बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए मामले की गंभीरता को देखा। जिला अधिकारी इस घटना पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश जारी किए। DM ने कहा, दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।" 

दो दिन पुराना है वीडियो  
बताया जा रहा है कि ये वीडियो दो दिन पुराना है। लेकिन वायरल होने के बाद ये मामला काफी चर्चा में आ गया। एक्स पर 'Journalist Sharukh' नाम के एक यूजर ने ये वीडियो डाला है। जिसमें लेखपाल को घूस लेते हुए देखा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static