''भारत ने हमारे हर खिलाड़ी पर लगाए 2 पंडित...'' मैच में हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया का अजीब Video Viral, देखिए...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 02:53 PM (IST)

Viral Video: हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के एक अहम मुकाबले में भिड़ी थी, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। हालांकि, पाकिस्तान की हार को लेकर पाकिस्तानी मीडिया अब भी इसे पचा नहीं पाया है। इसी बीच एक अजीब और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी मीडिया के एंकर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम के खिलाफ अजीबोगरीब बातें कर रहे हैं।
पाकिस्तान के हर खिलाड़ी पर लगाए दो पंडित
इस वीडियो में दो एंकर और चार क्रिकेट एक्सपर्ट एक चर्चा कर रहे हैं। सभी का कहना था कि भारतीय टीम ने मैच के दौरान पाकिस्तान के हर खिलाड़ी पर "दो पंडित" लगाए थे, ताकि वे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मानसिक रूप से परेशान कर सकें। यह चर्चा किसी मजाक की तरह नहीं, बल्कि गंभीरता से की जा रही थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स का अजीब तर्क
वायरल वीडियो में एक एक्सपर्ट कहता है, "भारत ने दुबई के स्टेडियम में अपने 22 पंडित उतार दिए थे। हर खिलाड़ी के साथ दो पंडित थे। उनका काम था जादू-टोना करना, ताकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान रहें। यही वजह थी कि भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता था। वे जानते थे कि अगर भारत पाकिस्तान आता, तो वहां के लोग उनके जादू-टोने को विफल कर सकते थे, क्योंकि पाकिस्तान में भी बहुत से 'नूरी' लोग होते हैं।" इसके बाद एक और एक्सपर्ट यह जोड़ता है, "भारत के 22 पंडित ऐसा जादू कर रहे थे, कि हमारे खिलाड़ियों को खेलने में मुश्किलें आ रही थीं।"
एंकर का बयान और हंसी का माहौल
इस पर एंकर कहता है, हमारी शुरुआत हमेशा अच्छी होती है। ये पंडितों की बात सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने बौखलाए हुए होते हैं।" फिर एक्सपर्ट कहता है कि मैच से पहले उन्होंने भारतीय टीम के आने से पहले 7 पंडित मैदान में उतारे थे और खूब जादू-टोना किया था। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मेरी तो हंसी रुक नहीं रही है," जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या ये लोग सच में ऐसे बातें करते हैं, क्या ये अनपढ़ होते हैं?"
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'whatsup_prateek' नामक अकाउंट पर अपलोड किया गया है और अब यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और इस पर जमकर हंसी मजाक हो रही है। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कभी-कभी हार को लेकर कुछ अजीब बयान सामने आ जाते हैं, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का कारण बन जाते हैं।