चारबाग अग्निकांड: होटल मालिकों के खिलाफ 4 धाराओं के तहत मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:00 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ में चारबाग क्षेत्र के 2 होटलों में लगी आग से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले की जांच लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है। साथ ही होटल मालिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 337, 338 और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चारबाग रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूरी पर स्थित दो होटलों में मंगलवार सुबह अचानक लग गई। इस आग से डेढ़ साल की मासूम व महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग झुलस गए थे। हादसे के वक्त दोनों होटलों में करीब 70 लोग ठहरे हुए थे। 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static