सौरभ राजपूत हत्याकांड: मुस्कान ने मनाली में मनाई थी होली, कैब ड्राइवर के साथ हुई चैट से खुला मर्डर का बड़ा राज!
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 11:30 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच को तेज कर दिया है। पुलिस मुस्कान और साहिल शुक्ला के बारे में जानकारी जुटा रही है कि वे मनाली में 15 दिन तक क्या कर रहे थे और कहां-कहां घूमे। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड के बाद साहिल और मुस्कान शिमला, मनाली और कसौली घूमने गए थे। इसके लिए उन्होंने मेरठ से एक टैक्सी बुक की थी, जिसकी कीमत 44,000 रुपए थी।
ड्रग्स का सेवन करता था साहिल, जबकि मुस्कान थी शराब की आदी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि वह साल 2020-21 तक ड्रग्स का सेवन करता था, जबकि मुस्कान शराब की आदी थी। पुलिस को संदेह है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल कसौली में ड्रग्स का सेवन करने के लिए पहुंचे थे। इस मामले की जांच के लिए मेरठ पुलिस की टीमें शिमला और मनाली जा रही हैं, जहां वे ड्रग्स एंगल पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
मुस्कान का ऑडियो और वीडियो आया सामने
बताया जा रहा है कि इसी बीच मुस्कान का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने साहिल के लिए बर्थडे केक मंगवाया था। उसने केक के लिए कैब ड्राइवर से बातचीत की, लेकिन फोन पर कॉल करने से मना किया। उसने होटल के रिसेप्शन पर केक छोड़ने के लिए कहा था। कैब ड्राइवर ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी है।इसके अलावा, मुस्कान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह और साहिल कसौली में होली का जश्न मनाते हुए रंग में डूबे हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मुस्कान के चेहरे पर ना तो कोई डर है और ना ही कोई शिकन।
मृतक सौरभ के परिजनों का आरोप
वहीं मृतक सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुस्कान के परिवार के लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं और मुस्कान को खुद को बचाने के लिए सरेंडर कराया गया है। परिजनों का कहना है कि सौरभ हाल ही में लंदन से 30 लाख रुपए वापस लाया था, जिन्हें उसने पाउंड को रुपयों में कन्वर्ट करवाकर लाया था। रुपए के विवाद के चलते ही उसकी हत्या की गई। सौरभ के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की है।