छजलैट केस: आजम खान और अब्दुल्ला आजम को 2-2 साल की सजा, सड़क जाम कर किया था हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 11:12 PM (IST)

मुरादाबाद: पंजाब केसरी टीवी के तेज तर्रार रिपोर्ट सागर रस्तोगी अब्दुल्ला अब्दुल्ला चिल्लाते रहे...लेकिन अब्दुल्ला बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठ कर चले गए...जी हां...मामला है सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को 2-2 साल की सजा होने की...छजलैट मामले में मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई है... कोर्ट ने उन्हें साल 2008 के एक केस में दोषी करार दिया है...कोर्ट ने दोनों को दो-दो साल की सजा सुनाई है..जिस घटना में दोनों को सजा सुनाई गई है वह घटना छजलैट में हुई थी...इस मामले में सपा नेता आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला और अन्य सपा नेताओं के खिलाफ 29 जनवरी 2008 में मुकदमा दर्ज कराया गया था... इस सजा के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने की संभावना है...

इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था...जिसमें से ट्रायल के बाद 7 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया..और 2 अभियुक्त आजम और अब्दुल्ला को सजा सुनाई है... वहीं 2 साल की सजा के बाद स्वार सीट से विधायक अब्दुल्लाह आजम के विधायक बने रहने पर भी खतरा है...क्यों कि अगर किसी विधायक या सांसद को 2 साल की सजा होती है तो उसकी सदस्यता समाप्त होने का प्रवाधान है... वहीं लोक अभियोजक ने बताया कि जाम लगाने के लिए 2 साल की सजा हुई है...साथ ही जुर्माना भी लगाया है..बाकी 7 लोगों को दोष मुक्त कर दिया गया है...साथ ही आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को 15 दिन का समय दिया गया है जिसमें वो अपील कर सकते हैं...

अगर अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाती है तो स्वार सीट पर दोबारा उपचुनाव कराए जाएंगे.. लेकिन समाजवादी पार्टी की ओर से इस आदेश के खिलाफ अपील करने का ऐलान किया गया है... दरअसल मुरादाबाद के छजलैट थाने में 29 जनवरी 2008 को पुलिस चेकिंग कर रही थी... एफआईआर के मुताबिक सपा नेता आजम खान की कार को भी चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका था...पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर आजम खान उस वक्त सड़क पर धरना देकर बैठ गए थे। आजम के समर्थन में कई जिलों के सपा नेता मौके पर पहुंचे थे और धरने में शामिल हुए थे...पुलिस ने तब आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली, पूर्व सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी जो अब कांग्रेस में हैं, बिजनौर के सपा नेता पूर्व मंत्री मनोज पारस, सपा नेता डीपी यादव, सपा नेता राजेश यादव और सपा नेता राम कुंवर प्रजापति को नामजद करते हुए समर्थकों के खिलाफ एफआईआर लिखी थी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static