सुलतानपुर में बच्चों ने बांधी राखी…संजय सिंह ने किया वादा, ''एक हफ्ते में नहीं खुला स्कूल तो होगा आंदोलन''

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 10:49 PM (IST)

Sultanpur News: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। सिंह ने शनिवार को सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सराय नौरंग प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और बंद विद्यालय परिसर में छोटे-छोटे बच्चों से राखी बंधवायी। उन्होने सरकार को एक सप्ताह की चेतावनी देते हुये कहा कि दि स्कूल तुरंत नहीं खोला गया तो आम आदमी पार्टी गांव-गांव में जोरदार आंदोलन छेड़ेगी। वहीं बच्चों ने भी "हमारा स्कूल वापस दो" के नारे लगाए।
PunjabKesari
सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही
आप सांसद ने बताया कि शिक्षा के अधिकार का कानून कहता है कि किसी भी बच्चे का सरकारी स्कूल एक किलोमीटर से दूर नहीं होना चाहिए। लेकिन सराय नौरंग का यह स्कूल एक किलोमीटर से दूर है। बच्चों को हाइवे पार करके पढ़ने जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि एक किलोमीटर से दूर के विद्यालय मर्ज नहीं होंगे। इसके बावजूद यह विद्यालय अभी तक शुरू नहीं हुआ है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बच्चे टूटे-फूटे स्कूल में पढ़ते हैं और सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, स्कूल बंद करने का निर्णय गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। जब तक एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static