चिन्मयानंद फिरौती मामलाः हाईकाेर्ट से जमानत के बाद जेल से रिहा हुई छात्रा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:10 AM (IST)

लखनऊः इलाहाबाद हाईकाेर्ट में रिहाई की याचिका मंजूर हाेने के बाद बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा काे आज जेल से रिहा कर दिया गया। छात्रा पर उसके दोस्त संजय, सचिन और विक्रम पर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। संजय और विक्रम भी जेल में हैं। वहीं चिन्मयानंद की जमानत पर भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने वीडियो वायरल करके स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे और इसके बाद लड़की लापता हो गई और इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को दे दी गई।

इस बीच आरोप लगाने वाली छात्रा पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगा। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसके चलते एसआईटी ने छात्रा को 25 सितंबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसआईटी ने जांच के बाद स्वामी चिन्मयानंद एवं छात्रा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसआईटी की जांच अभी भी चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static