आजमगढ़ में CM योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, एक-एक बिंदुओं पर अधिकारियों से मांगा जबाव

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 03:55 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ के मंडलायुक्त सभागर में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने एक-एक बिंदुओं पर अधिकारियों से जबाव मांगा।

बैठक में सीएम योगी ने अवैध कब्जा करने वाले पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा पर अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने विकास परक योजनाओं को जमीन पर उतारने और भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस का लक्ष्य निर्धारित किया। सीएम ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को हर हाल में दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।

एडीजी वाराणसी जोन ने बताया कि बैठक में किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने मऊ के एसपी को फटकार भी लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static