दो गुटों में विवाद, AMU में 11वीं के छात्र की बेरहमी से गोली मारकर हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 07:49 AM (IST)

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 11वीं कक्षा के एक छात्र की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार प्रतिद्वंद्वी छात्र समूहों के बीच झड़प के बाद यह घटना हुई। एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि मृतक मोहम्मद कैफ, एएमयू के सर सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) में 11वीं कक्षा का छात्र था।

11वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि मोहम्मद कैफ 3 अन्य लोगों के साथ अपने स्कूटर पर बैठा था, तभी दोपहिया वाहनों पर सवार कुछ युवक और कुछ अन्य मौके पर पहुंचे और उनके बीच आपस में झगड़ा शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद उनमें से एक ने कैफ पर गोली चला दी और उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया। जब आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस और विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले।

जानिए, क्या कहना है सीओ अभय पांडेय का?
बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल कैफ को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static