मिलावती शराब को लेकर सीएम सख्त, बोले- शराब की हर दुकान की होनी चाहिए जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 06:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आबकारी विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं प्रदेश में आए दिन बिक रही मिलावटी शराब को लेकर सीएम बेहद सख्त नजर आए। सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए, जो भी घटनाएं हुईं है उनकी तय तक जाएं।

उन्होंने कहा कि मिलावट करने वाले मुनाफाखोर है, या अव्यवस्था फैलाने की साजिश कर रहे हैं, इसकी जांच की जाए। इनके खिलाफ अभियान चलाए जाए। मिलावट करने वालों संपतियां जब्त की जाए। इनपर एनएसए लगाकर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मिलावट को रोकने के लिए तकनीक का सहारा भी लिया जाए। शराब की हर दुकान की जांच होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि दुकानों पर पीओएस मशीन जल्द लगाई जाए। इसकी जवाबदेही पुलिस थाना स्तर पर तय की जाए। बता दें कि योगी की इस बैठर में जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static