57 जिलों में खुलेंगे मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल, योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:47 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन शुरु हो जाने के बाद अब हमें प्री-प्राईमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए हर जिले में एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इस कड़ी में अटल आवासीय विद्यालयों वाले जिलों के अलावा शेष 57 जिलों में एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में पीएम श्री विद्यालयों के विकास योजना की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।

Atal Awasiya Vidyalaya ((Empowering the Underprivileged)) - A Gateway to a Bright Future

मुख्यमंत्री ने जिलों में भूमि का चिन्हांकन यथाशीघ्र पूरा कर लेने के दिए निर्देश
बताया कि राज्य के 1725 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। प्रथम चरण में चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय और 570 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय और 82 माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए। कंपोजिट विद्यालयों का परिसर 5-10 एकड़ (एक स्कूल का) में होगा। इसके लिए संबंधित जिलों में भूमि का चिन्हांकन यथाशीघ्र पूरा कर लेने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

PunjabKesari

ओपन जिम के साथ होगा मल्टीपल एक्टीविटी हॉल
इन स्कूलों की हर कक्षा के लिए स्मार्ट क्लास और रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर होंगे। एक से आठ एवं कक्षा नौ से 12 के लिए अलग पुस्तकालय, खेल का मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टीविटी हॉल, सोलर पैनल और वर्षा जल संचयन इकाई, वॉटर प्लान्ट, मिड-डे-मील किंचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, मल्टीपल हैण्डवाशिंग यूनिट, आधुनिक अग्नि शमन यंत्र एवं ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से लैस बनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static