CM योगी आदित्यनाथ और मायावती ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:15 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य के सभी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि, 'मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। रक्षाबंधन आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए, यही मेरी कामना है। सभी को इस स्नेह पर्व की अनंत शुभकामनाएं।
मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2022
रक्षाबंधन आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए, यही मेरी कामना है।
सभी को इस स्नेह पर्व की अनंत शुभकामनाएं!
सीएम योगी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई दीं है।
समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2022
मायावती ने ट्वीट करके कहा कि समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनायें।