CM योगी आदित्यनाथ बोले- बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार, पीड़ित किसानों को नुकसान का मिलेगा मुआवजा

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 05:23 PM (IST)

फर्रुखाबाद, CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार उनकी मदद के लिये तैयार खड़ी है और उन्हे चिंता की जरूरत नहीं है। जिले के अमृतपुर तहसील के राजेपुर क्षेत्र में 300 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि बाढ़ विभीषिका में जिन लोगों के मकान गिर गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में 700 गांव जहां पिछले कई दिनों से वाढ की चपेट में आ गए हैं वहीं दूसरी ओर सूखे की परिस्थितियों दिखाई दे रही हैं। उत्तराखंड से अधिक जल आने पर, फरुर्खाबाद जिले की गंगा ब रामगंगा मे आई बाढ से 116 गांव में भारी नुकसान हुआ। इसके साथ ही शाहजहांपुर,बाराबंकी, बदायूं, अयोध्या में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
PunjabKesari
जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांव में जिन किसानों की फसले चौपट हो गई हैं, उनका सर्वे कराया जाए ताकि शासन पीड़ित किसानों को उनके हुए नुकसान का मुआवजा मुहैय्या कर सके। प्रधानमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के प्रति पूर्ण संवेदना दिखाए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में बाढ़ पीड़तिों के कार्यों की निगरानी जिला प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय मंत्री भी कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़तिों को दो, दो बार राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए ताकि बाढ़ पीड़ति सही तरीके से अपने जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि 12 जनपद प्रदेश में ऐसे हैं, जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई। 53 जनपद ऐसे हैं, जहां 26 में सामान्य वारिश मे सामान्य से कम तथा 15 जनपदों में वर्ष काफी कम सूखा के हालात उत्पन्न हो गए।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में 80000 लोग बाढ़ की चपेट में आए।इस बाढ़ राहत में, एन डी आर एफ, एसडीआर, पीएसी की टीम में प्रदेश भर में लगाई गई और शासन स्तर पर वाढ पीडित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की जा रही है। इन जनपदों में 4 लाख14 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किए गए। प्रदेश में 1101 बाढ़ शरणालय, 1504 बाढचौकिया, 2000 से अधिक मेडिकल टीम में, लगाई गई। फरुर्खाबाद जिले में 52 बाढचौकिया, 22000 से अधिक लंच पैकेट, 78600 क्यूरिन टैबलेट, 21 मेडिकल टीम में, 6सचल मेडिकल टीमे लगाकर 315 00 बाढ़ पीड़तिों का समुचित चिकित्सा उपचार किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,भाजपा सांसद मुकेश राजपूत,विधायक गणो मे सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डॉ सुरभि के अलावा मंडल आयुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आदि प्रमुख थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static