CM योगी और राज्‍यपाल ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 11:59 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में विजय पताका फहराई थी। शुक्रवार यानि आज पूरे 20 साल हो गए हैं। जवानोंकी बीरगाथा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लखनऊवासी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां जांबाजों की याद में बनी कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल राम नाइक ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश और महापौर संयुक्‍ता भाटिया भी मौजूद रहीं। जिनके द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्‍मानित भी किया गया। 

लखनऊ के एकेटीयू (अब्दुल कलाम टेक्रिकल यूनिवर्सिटी) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आज नक्सल से मुक्ति की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही कहा कि यूपी की शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static