बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 09:30 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले डीएम 5 लाख रुपये की मदद दे चुके हैं।

मंगलवार को सुमित के पिता ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। उन्होंने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, माता-पिता को पेंशन और मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा के बाद मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।

गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र में गोकशी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और पथराव तथा फायरिंग की। इस हिंसक घटना में स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और सुमित की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static