CM योगी ने विकास की खातिर तुड़वा दी गोरखनाथ मंदिर की दुकानें, अब दिखेगा शहर का नया रूप

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 04:39 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर के मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक करीब 17 किलोमीटर लंबे फोर लेन के निर्माण में आड़े आ रहीं गोरखनाथ मंदिर परिसर से सटी करीब 100 दुकानों को 3 दिन में ध्वस्त कर दिया गया है। दुकानें तोड़ने का क्रम जारी है। मंदिर की करीब 200 दुकानें तोड़ी जाएंगी। मंदिर की दुकानें तोड़ने की हरी झंडी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है।

फोर लेन के निर्माण के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर की इन दुकानों को तोड़ने के लिए दुकानदारों को कई बार कहा गया, लेकिन उन्होंने बार-बार मोहलत मांग ली। दुकानदारों को पहले खिचड़ी तक की मोहलत दी गई और फिर शिवरात्रि और होली तक, लेकिन, दुकानदारों ने इसके बाद भी अपनी दुकानों को नहीं हटाया।

लॉकडाउन के बाद फोर लेन का निर्माण शुरू होने के बावजूद उन्होंने दुकानों को खुद नहीं तोड़ा तो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने इन दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। फोर लेन के निर्माण के जद में गोरखनाथ मंदिर की करीब 200 दुकानों के अलावा निजी लोगों की भी कुछ दुकानें हैं। सोमवार से इन दुकानों के ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया। बुधवार तक लगभग 100 दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static