CM योगी ने मनाई जन्माष्टमी: पूजा अर्चना कर बालकृष्ण को पालने में झुलाया, फिर बच्चों पर लुटाया प्यार
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 11:53 AM (IST)

Gorakhpur News (अभिषेक सिंह): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक कर पुष्पार्चन किया। इसी दौरान सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण का वेश धारण किए बच्चों को गोद में लेकर उनसे दुलार किया और उपहार भी दिए। वहीं, बच्चे भी मुस्कुराते हुए उनकी गोद में बैठे रहे।
नाथ संप्रदाय के अहम पीठ गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव मनाया। उन्होंने आरती उतारी। इस दौरान मंगल ध्वनियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ अपनी गोद में लिए गर्भगृह का फाटक खोलकर बाहर आए। मंदिर के प्रार्थना कक्ष में उन्होंने नंद गोपाल को पालने पर बिठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक वेदपाठी शिष्यों और पुरोहितों के साथ पूजन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई।
ये भी पढ़ें....
- Ghosi By Poll Results: छठवें राउंड में सपा 8557 वोटों से आगे...दारा सिंह पीछे, रुझान में सुधाकर की लगातार बढ़त
ये भी पढ़ें....
- Ghosi Bypoll Results: चौथे राउंड में भी सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे, 4067 वोटो से दारा सिंह को पछाड़ा
- Ghosi By Poll Results Live: घोसी उपचुनाव की मतगणना जारी, भारी बढ़त से सुधाकर सिंह आगे; दारा सिंह की बढ़ी टेंशन
मध्य रात्रि भगवान के जन्म के बाद करीब 30 मिनट तक भजन और सोहर का सिलसिला चलता रहा। सीएम के अलावा मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी, द्वारिका तिवारी समेत अन्य लोगों ने नंद गोपाल को झूला मंगल कामना की। उसके बाद धनिया, शक्कर एवं मेवा से बना प्रसाद वितरित किया गया।