CM योगी ने दी धनतेरस की प्रदेशवासियों को बधाई, कहा- समाज के अंतिम व्यक्ति को भी प्राप्त हो सुख-समृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई दी। बधाई देते हुए उन्होंने सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। योगी ने आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति में अर्थ सहित चार प्रकार के पुरुषार्थ बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि धनतेरस इसी का द्योतक है।

सीएम योगी ने भरोसा जताया कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख एवं समृद्धि पायी जा सकती है। इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज निर्मित हो सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static